LIVE
Organised a Blood Donation CAMP all over India including 28 states and 8 Union Teritorries
Brahmakumaris chandrapur
पाहिया समान हो तो परिवार सुचारु रूप से चलेगा-Chandrapur
Brahmakumaris chandrapur
Chandrapur MH: Art and Culture Wing Programme
Chandrapur MH: होली के पर्व पर संगीत का जादू, और नृत्य के रंग, ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम – Art and Culture Wing Programme
जिसमें संगीत की धुन में रंग भरने उपस्थित थी मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका और लाइव परफॉर्मर पामेला जैन, साथ में थे जय गोपाल लूथरा जी (चंडीगढ़), हंसी और मौज के स्वरों के साथ मिमिक्री कलाकार और गायक नितिन भाई, कर्नाटक, ओडिसा , पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि से समूह पारंपारिक नृत्य प्रस्तुतियाँ …
विशेष अतिथि गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के धारक माननीय श्री प्रीतपाल सिंह पन्नू जी, स्वर्णिम युग की सैर कराई आदरणीय BK आशा दीदी जी अध्यक्षा IT & प्रशासक विंग (ORC दिल्ली) ने तथा नई आकर्षक दुनिया की कल्पना को स्पष्ट किया आदरणीय BK चंद्रिका दीदी जी अध्यक्षा कला संस्कृति प्रभाग(अहमदाबाद),ने प्रेरक उद्बोधन के लिए BK दयाल भाई जी (माउंट आबू) और BK सतीश भाई जी (माउंट आबू) भी उपस्थित थे और कला संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका BK प्रेम बहन (करनाल) जी द्वारा हमारी संस्कृति लोक कला के बारे में विस्तार से बताया गया । इस भव्य कार्यक्रम को चांदा क्लब ग्राउंड, चंद्रपुर, शनिवार 16 मार्च, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पीस ऑफ माइंड चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत था। सभी कलाकार तथा माननीय अतिथि को सांस्कृतिक मंत्री द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कृपया इस मेल के साथ फोटो जोड़े हुए है जरूर देखे (पद्मश्री डॉक्टर प्रकाश आमटे जी से भी मुलाकात हुई)।
Brahmakumaris chandrapur
अमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर,दया करूणा की संस्कृती से स्वर्णीम संस्कृती का निर्माण।
कला ,संस्कृती प्रभाग,चंद्रपूर ,वणी,गडचचिरोली,के संयुक्त प्रयास से,दि.१६अक्तूबर रोज ईतवार को शाम ६से९बजे,आजादी के अमृत महोत्सव का, गडचरोली नगर के सुमानंद सभगृह में सफल आयोजन किया गया।राजयोगीनी बी.के.सीता दिदी,सब जोन संचालिका,अमरावती की अध्यक्षता में,उदघाटकआमदार डॉ.देवराव होली,गडचिरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेञ,के शुभ करकमलो द्वारा,माउंट अबू मुख्यालय से पधारे,कला,संस्कृती प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,बी.के.दयाल महंत,मुख्य समन्वयक,गायक,गीतकार संगीतकार बी.के.सतिश भाई,सोलो, ड्युएट सिंगर सहायक समन्वयक,बी.के.नितिन भाई,साकार बाबा की पालना प्राप्त,ग्राम विकास प्रभाग के राज्य समन्वयक बी.के.दशरथ भाई, पुना,चंद्रपूर,वणी गडचिरोली क्षेञ मुख्य संचालिका,बी.के.कुंदा दिदी।गडचरोली सेवाकेंद्र संचालिका बी.के.नलिनी दिदी,चंद्रपूर सेवाकेंद्र से,बी.के.नरेंद्र भाई पाहूणे,बी.के.बंडूभाई,इनकी उपस्थीती में किया गया।अतिथियों का स्वागत चंद्रपूर सेवाकेंद्र की कुमारियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तूत कर किया गया।बी.के.बहनोंने,दुपट्टे,बैज और गुलदस्तोंसे अतिथियों का स्वागत किया।गडचिरोली सेवा केंद्र मुख्य संचालिका नलीनी दिदी ने स्वागतपर प्रस्तावना की।बी.के.नितीन भाई ने आओ प्रभू शरण आओ,इस गीत से याद की याञा कराई।दिप प्रज्वलन के साथ कँडल लाईट जलाई गयी। दयाल भाई ने,ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया। दशरथ भाई ने साकार बाबा के साथ अपने अनुभव सुनाए।आमदार,डॉ.देवराव होली ने ब्रह्माकुमारी के सेवाकार्य की सराहना की।सतिश भाईने, कल को आकार देनेवाला परम कलाकार परमात्मा, विश्व परिवर्तन,संस्कार परिवर्तन के द्वारा करा रहा है,हमारा स्वर्ग में चलने के लिए पुरूषार्थ करनेका यहीं सही समय है,अभी नहीं तो कभी नहीं,ऐसा आवाहन किया।ब्रह्मपुरी की कन्याओंने सुंदर नृत्य प्रस्तूत किया। सतिशभाई, नितीन भाई ने जहॉं डाल डालपर सोने की चिडिया करती है बसेरा,सत्यंम् शिवंम् सुंदरम्, भारत फिर भरपूर बनेगा,मेरा बाबा आ गया।यह मधूर गीत प्रस्तूत किए।बी.के.कुंदा दिदीने अपनी शुभकामनाएँ प्रकट की।अव्यक्त कुसूम दिदी की यादोंको ताजा किया।राजयोगीनी बी.के.सीता दिदी ने आशिर्वचन दिया। गडचिरेलीकी कन्याओंने नृत्य प्रस्तूत किया मंच संचालन राजूभाईने किया।अतिथियों का आभार बी.के.मिनल दिदी ने माना। इस सांस्कृतिक समारोह के सफल आयोजन के लिए चंद्रपुर,वणी,गडचिरोली के बी.के.परिवार,कुमार भाई,बहनों ने अपना योगदान दिया।
-
Brahmakumaris chandrapur4 years agoLIVE 20-03-2022,06.00pm : सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम || BrahmaKumaris Chandrapur||
-
Brahmakumaris chandrapur2 years agoChandrapur MH: Art and Culture Wing Programme
-
Brahmakumaris chandrapur5 years ago26 जनवरी, 2021 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर “Reopening of Bramhakumaris Peace Park” for Public… Bramhakumaris Chandrapur
-
LIVE5 years agoमणि जी स्मृति दिवस पर चन्द्रपुर में विशेष कार्यक्रम- Brahma Kumaris Chandrapur Celebrated Prakashmani Dadiji 13th Smrutidivas
-
Brahmakumaris chandrapur3 years agoअमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर,दया करूणा की संस्कृती से स्वर्णीम संस्कृती का निर्माण।
-
Brahmakumaris chandrapur3 years agoसमाजसेवी डॉ. प्रकाश बाबा आमटे & लोक बिरादरी प्रकल्प भेट
-
LIVE5 years agoश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 2020
-
Brahmakumaris chandrapur5 years agoInternational Blood & Plasma Donation / Awareness Campaign



























