Connect with us

News

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर की तरफसे पर्यावरण बचाव कार्यक्रम : स्थान – राजीव गांधी सभागृह, चिमूर

Published

on


विश्व पर्यावरण दिन पर पर्यावरण बचाने का संदेश!प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरिय विश्व विदयालय सेवाकेंद्र चंद्पूर अंतर्गत चिमूर गीता पाठशाला ने स्थानिक राजीव गांधी सभागृह में,पर्यावरण बचाब कार्यक्रम का आयोजन किया।१०जुन २०१९को सुबह ११:बजे परमात्मा की याद से इसकी शुरुवात हुई।स्थानिक ब्रह्माकुमारी बहनोंने अतिथियोंका पुष्पगुच्छसे स्वागत किया।कु.राधा बहन ने शानदार स्वागतनृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्माकुमारी शितल बहन ने स्वागतसुमन अर्पण किए। मुख्य अतिथि,संजय नागतिलक तहसलदार चिमूर ने,प्लास्टिक का कम इस्तमाल करना और अन्नशृंखला को नुकसान न पहूँचाने पर जोर दिया।३३करोड वृक्ष लगाने के लिए सभी से सहयोग की गुजारिश की। संस्था का परिचय देते हुए रमेशभाई बोरकर ने कहा की, परमात्म शक्ती द्वारा स्थापित इस विश्व विद्यालय का उद्देश विश्व कल्याण है।देशविदेश में१४०सेभी जादा देशों में २५००० सेवाकेंद्रोद्वारा ११लाख भाईबहने समर्पित रुप से सेवाएँ दे रहे है।विभिन्न २८विंग जीवन के हर क्षेत्र से जुडे मनुष्योंको उनके मकाम तक पहूँचाने के लिए प्रयासरत है।प्रमूख अतिथी वैद्यकीय अधिकारी डाँ.भगत ने मन,मेडिसिन और मेडिटेशन के बारे में बताया।हमारे मन में जो नकारात्मकता है,उस कुडे,को साफ करके ,औरों के प्रति आत्सम्मान की भावना को बढाकर ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते है। मन को स्वच्छ किजीए धरती पर हरियाली लाईए!स्पर्धा परिक्षामें सफलता प्राप्त करनेवाली कु.शामल तालेवार विक्रीकर अधिकारी ने पुनर्वापर पर जोर दिया। पर्यावरण रक्षा के ७ आर मंत्राज का भी उन्होने जीक्र किया। आशीर्वचन में मुख्य अतिथी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुंदा दिदी ने कहा,हमारे संकल्प विद्युत चुंबकिय तरंगों के रुप में दूसरों तक पहुँचते है। शुभ संकल्प ही पर्यावरण का प्रदूषण रोक सकते है। हम दुआ देंगे तो बदले में दुआ ही मिलेगी।क्लीन द माईंड अँड ग्रीन द अर्थ!स्वच्छ मन से पेड लगाकर धरती का शृंगार करेंगे।प्रकृती को सकाश देने के लिए,मैं,इस धरती पर चैतन्य सितारा हूँ।विश्वकल्याणकारी,विश्वग्लोब पर विराजमान हूँ।मेरे आत्मिक पिता परमात्मा से सर्व शक्तियाँ प्राप्त करके प्रकृती को सकाश देरहा हूँ। सर्व का कल्याण ही विश्व कल्याण है।कार्यक्रम के उद्घाटक,आमदार किर्तीकुमार भांगडिया व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं रह पाए ।प्रमुख अतिथी,बी.पी.चिवंडे,वनपरिक्षेत्र अधिकारी,प्रमोद बारापात्रे,अध्यक्ष,व्यापारी असोसिएशन,कवडूजी लोहकरे,पर्यावरणमित्र,चिमूर उपसथित थे।संचलन और आभार सुरेश बैनलवार भाई ने किया,१००युवा और बुजूर्गो ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।

 

Continue Reading

Brahmakumaris chandrapur

पाहिया समान हो तो परिवार सुचारु रूप से चलेगा-Chandrapur

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris chandrapur

Chandrapur MH: Art and Culture Wing Programme

Published

on

By

Chandrapur MH: होली के पर्व पर संगीत का जादू, और नृत्य के रंग, ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम – Art and Culture Wing Programme

चंद्रपूर : होली के पावन पर्व पर आशा दीदी जी ORC दिल्ली, चंद्रिका दीदी जी अहमदाबाद आदि वरिष्ठ के उपस्थिति मे स्वर्णिम युग की महक, संगीत का जादू, और नृत्य के रंग, हमारे जीवन में भरने कला और सांस्कृतिक प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर द्वारा वैश्विक संस्कृति – प्रेम, शांति, सद्भावना एवं ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया ।

जिसमें संगीत की धुन में रंग भरने उपस्थित थी मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका और लाइव परफॉर्मर पामेला जैन, साथ में थे जय गोपाल लूथरा जी (चंडीगढ़), हंसी और मौज के स्वरों के साथ मिमिक्री कलाकार और गायक नितिन भाई, कर्नाटक, ओडिसा , पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि से समूह पारंपारिक नृत्य प्रस्तुतियाँ  …

विशेष अतिथि गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के धारक माननीय श्री प्रीतपाल सिंह पन्नू जी, स्वर्णिम युग की सैर कराई आदरणीय BK आशा दीदी जी अध्यक्षा IT & प्रशासक विंग (ORC दिल्ली) ने  तथा नई आकर्षक दुनिया की कल्पना को स्पष्ट किया  आदरणीय BK चंद्रिका दीदी जी अध्यक्षा कला संस्कृति प्रभाग(अहमदाबाद),ने  प्रेरक उद्बोधन के लिए BK दयाल भाई जी (माउंट आबू) और BK सतीश भाई जी (माउंट आबू) भी उपस्थित थे  और कला संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका  BK प्रेम बहन (करनाल) जी द्वारा हमारी संस्कृति लोक कला के बारे में विस्तार से बताया गया । इस भव्य कार्यक्रम को चांदा क्लब ग्राउंड, चंद्रपुर, शनिवार 16 मार्च, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पीस ऑफ माइंड चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत था। सभी कलाकार तथा माननीय अतिथि को सांस्कृतिक मंत्री द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

जीवन को संगीत, कला, और आध्यात्मिकता के साथ यह कार्यक्रम मनोरंजन से भरपूर था लाइव लिंक  https://www.youtube.com/watch?v=3mSBmK8ULjM&t=24s ईस प्रकार है
कृपया इस मेल के साथ फोटो जोड़े हुए है जरूर देखे (पद्मश्री डॉक्टर प्रकाश आमटे जी से भी मुलाकात हुई)।
Continue Reading

Brahmakumaris chandrapur

Nasha Mukt Bharat Abhiyaan

Published

on

By

वामनराव वनमाली नॉलेज सिटी, महात्मा गांधी कनिष्ठ महाविद्यालय आरमोरी* में डॉ. सचिन परब इस अभियान के को ऑर्डिनेटर मुम्बई द्वारे Stress Managment & Right Thinking (SMART) तथा नशा मुक्त भारत अभियान, कशिश की कोशिश, पर विशेष वक्तव्य सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में विशेष मा. श्रीमती सुनीताताई वनमाली अध्यक्षा मनोहरभाई शिक्षण प्रसारक मंडल आरमोरी, मा. श्री डॉ. लालसिंग खालसा प्राचार्य महात्मा गांधी महाविद्यालय आरमोरी, मा. श्री. साईनाथ अड्डलवार प्राचार्य कनिष्ठ महाविद्यालय आरमोरी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुन्दा दिदी जी संचालिका ब्रह्माकुमारीज चंद्रपुर क्षेत्र, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीनल दिदी, ब्रह्माकुमार नरेन्द्र भाई तथा अन्य मान्यवर एव 550 के उप्पर विधार्थी, प्रोफेसर, शिक्षक, कर्मचारि, आमंत्रित मेहमान आदि उपस्थित थे। दिप प्रज्वलित कर इस अभियान का इस क्षेत्र में विधिवत उद्धघाटन किया गया।
यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज चंद्रपुर गडचिरोली वणी ब्रह्मपुरी क्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया।

 

Continue Reading

Brahmakumaris Chandrapur