Connect with us

LIVE

Organised a Blood Donation CAMP all over India including 28 states and 8 Union Teritorries

Published

on

On the eve of 90th Martyrdom of Saheed Bhagat Singh,  Sukhdev and Rajguru on 23th March Bramhakumaris Chandrapur along with NIMA, NIFAA, NBTC, GHCC, RED CROSS SOCIETY and several other Local Organisation altogether Organised a Blood Donation CAMP all over India including 28 states and 8 Union Teritorries.
The camp Inauguration was done by Dr Arun Humne, Dr Tatewar Senior Vice-president NIMA CENTRAL BRANCH, Bramhakumari Poonum Bahen And Dr Nivruti Rathord Civil Surgeon Chandrapur.
Nearly 30 Regular students of Bramhakumaris and donated Blood and total 90 blood packs were collected.
Bramhakumar Prasad was main camp Co-Ordinator for the entire Programme.
Certificates were immediately issued after blood Donation to participants.
दैवी परिवार ॐ शान्ति,
23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की 90 वीं शहादत की पूर्व संध्या पर NIMA, NIFAA, NBTC, GHCC, RED CROSS SOCTY और कई अन्य स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर 28 राज्यों और राज्यों सहित पूरे भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  8 यूनियन टेरीटरी।
 शिविर का उद्घाटन डॉ। अरुण हुमने, डॉ। ततेवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष NIMA CENTRAL BRANCH, ब्रम्हाकुमारी पूनम बहेन और डॉ। निवृति रथोर्ड सिविल सर्जन चंद्रपुर द्वारा किया गया।
 ब्रम्हकुमारियों के लगभग 30 नियमित छात्रों ने रक्तदान किया और कुल 90 रक्त पैक एकत्र किए गए।
 ब्रम्हाकुमार प्रसाद पूरे कार्यक्रम के लिए मुख्य शिविर सह-अध्यापक थे।

Brahmakumaris chandrapur

पाहिया समान हो तो परिवार सुचारु रूप से चलेगा-Chandrapur

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris chandrapur

Chandrapur MH: Art and Culture Wing Programme

Published

on

By

Chandrapur MH: होली के पर्व पर संगीत का जादू, और नृत्य के रंग, ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम – Art and Culture Wing Programme

चंद्रपूर : होली के पावन पर्व पर आशा दीदी जी ORC दिल्ली, चंद्रिका दीदी जी अहमदाबाद आदि वरिष्ठ के उपस्थिति मे स्वर्णिम युग की महक, संगीत का जादू, और नृत्य के रंग, हमारे जीवन में भरने कला और सांस्कृतिक प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर द्वारा वैश्विक संस्कृति – प्रेम, शांति, सद्भावना एवं ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया ।

जिसमें संगीत की धुन में रंग भरने उपस्थित थी मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका और लाइव परफॉर्मर पामेला जैन, साथ में थे जय गोपाल लूथरा जी (चंडीगढ़), हंसी और मौज के स्वरों के साथ मिमिक्री कलाकार और गायक नितिन भाई, कर्नाटक, ओडिसा , पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि से समूह पारंपारिक नृत्य प्रस्तुतियाँ  …

विशेष अतिथि गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के धारक माननीय श्री प्रीतपाल सिंह पन्नू जी, स्वर्णिम युग की सैर कराई आदरणीय BK आशा दीदी जी अध्यक्षा IT & प्रशासक विंग (ORC दिल्ली) ने  तथा नई आकर्षक दुनिया की कल्पना को स्पष्ट किया  आदरणीय BK चंद्रिका दीदी जी अध्यक्षा कला संस्कृति प्रभाग(अहमदाबाद),ने  प्रेरक उद्बोधन के लिए BK दयाल भाई जी (माउंट आबू) और BK सतीश भाई जी (माउंट आबू) भी उपस्थित थे  और कला संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका  BK प्रेम बहन (करनाल) जी द्वारा हमारी संस्कृति लोक कला के बारे में विस्तार से बताया गया । इस भव्य कार्यक्रम को चांदा क्लब ग्राउंड, चंद्रपुर, शनिवार 16 मार्च, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पीस ऑफ माइंड चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत था। सभी कलाकार तथा माननीय अतिथि को सांस्कृतिक मंत्री द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

जीवन को संगीत, कला, और आध्यात्मिकता के साथ यह कार्यक्रम मनोरंजन से भरपूर था लाइव लिंक  https://www.youtube.com/watch?v=3mSBmK8ULjM&t=24s ईस प्रकार है
कृपया इस मेल के साथ फोटो जोड़े हुए है जरूर देखे (पद्मश्री डॉक्टर प्रकाश आमटे जी से भी मुलाकात हुई)।
Continue Reading

Brahmakumaris chandrapur

अमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर,दया करूणा की संस्कृती से स्वर्णीम संस्कृती का निर्माण।

Published

on

By

कला ,संस्कृती प्रभाग,चंद्रपूर ,वणी,गडचचिरोली,के संयुक्त प्रयास से,दि.१६अक्तूबर रोज ईतवार को शाम ६से९बजे,आजादी के अमृत महोत्सव का, गडचरोली नगर के सुमानंद सभगृह में सफल आयोजन किया गया।राजयोगीनी  बी.के.सीता दिदी,सब जोन संचालिका,अमरावती की अध्यक्षता में,उदघाटकआमदार डॉ.देवराव होली,गडचिरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेञ,के शुभ करकमलो द्वारा,माउंट अबू मुख्यालय से पधारे,कला,संस्कृती प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,बी.के.दयाल महंत,मुख्य समन्वयक,गायक,गीतकार संगीतकार बी.के.सतिश भाई,सोलो, ड्युएट सिंगर सहायक समन्वयक,बी.के.नितिन भाई,साकार बाबा की पालना प्राप्त,ग्राम विकास प्रभाग के राज्य समन्वयक बी.के.दशरथ भाई, पुना,चंद्रपूर,वणी गडचिरोली  क्षेञ मुख्य संचालिका,बी.के.कुंदा दिदी।गडचरोली सेवाकेंद्र संचालिका बी.के.नलिनी दिदी,चंद्रपूर सेवाकेंद्र से,बी.के.नरेंद्र भाई पाहूणे,बी.के.बंडूभाई,इनकी उपस्थीती में किया गया।अतिथियों का स्वागत चंद्रपूर सेवाकेंद्र की कुमारियों द्वारा स्वागत नृत्य  प्रस्तूत कर किया गया।बी.के.बहनोंने,दुपट्टे,बैज और गुलदस्तोंसे अतिथियों का स्वागत किया।गडचिरोली सेवा केंद्र मुख्य संचालिका नलीनी दिदी ने स्वागतपर प्रस्तावना की।बी.के.नितीन भाई ने आओ प्रभू शरण आओ,इस गीत से याद की याञा कराई।दिप प्रज्वलन के साथ कँडल लाईट जलाई गयी। दयाल भाई ने,ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया। दशरथ भाई ने साकार बाबा के साथ अपने अनुभव सुनाए।आमदार,डॉ.देवराव होली ने ब्रह्माकुमारी के सेवाकार्य की सराहना की।सतिश भाईने, कल को आकार देनेवाला परम कलाकार परमात्मा, विश्व परिवर्तन,संस्कार परिवर्तन के द्वारा करा रहा है,हमारा स्वर्ग में चलने के लिए पुरूषार्थ करनेका यहीं सही समय है,अभी नहीं तो कभी नहीं,ऐसा आवाहन किया।ब्रह्मपुरी की कन्याओंने सुंदर नृत्य प्रस्तूत किया। सतिशभाई, नितीन भाई ने जहॉं डाल डालपर सोने की चिडिया करती है बसेरा,सत्यंम् शिवंम् सुंदरम्, भारत फिर भरपूर बनेगा,मेरा बाबा आ गया।यह मधूर गीत प्रस्तूत किए।बी.के.कुंदा दिदीने अपनी शुभकामनाएँ प्रकट की।अव्यक्त कुसूम दिदी की यादोंको ताजा किया।राजयोगीनी बी.के.सीता दिदी ने आशिर्वचन दिया। गडचिरेलीकी कन्याओंने नृत्य प्रस्तूत किया मंच संचालन राजूभाईने किया।अतिथियों का आभार बी.के.मिनल दिदी ने माना। इस सांस्कृतिक समारोह के सफल आयोजन के लिए चंद्रपुर,वणी,गडचिरोली के बी.के.परिवार,कुमार भाई,बहनों ने  अपना योगदान दिया।

 

 

Continue Reading

Brahmakumaris Chandrapur